Kalar Samaj

KALAR SAMAJ

Join
Us:

About Trust

The main objective of its establishment is to organize the society and to make a complete development of all the indigenous peoples associated with the society.

Trust Members

user avatar About Trust
Rohit Suryavanshi
user avatar About Trust
--------- --------
user avatar About Trust
--------- --------

Vision/ विजन

Our aim is the economic, social, educational, family, physical, and all-round development of the entire Kalar society.

समस्त कलाल समाज का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, कौटुंबिक, शारीरिक एवं सर्वांगी विकास करना |

Mission/ मिशन

All associations to build an influential and powerful society, so that economic, social, educational development is maximum and there is unity-integrity and the society gets a new status.

एक प्रभावशाली और शक्तिशाली समाज के निर्माण के लिए सभी को जोड़ना, ताकि आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक विकास हो सके और एकता-अखंडता हो और समाज को नई स्थिति मिले।

Value/ मूल्य

Trust, honesty, transparency, and respect for all.

भरोसा, ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सभी के लिए सम्मान |

 

Purpose/ उद्देश्य

  • हमारे संस्कारों एवं इतिहास को याद रखने के लिए प्रेरित करना।
  • पारंपारिक रूधिचूस्त विचारो का परिसंवाद द्वारा आघुनिकरण करना ।
  • कलाल समाज में स्नेह-मिलन द्वारा राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना ।
  • आकस्मिक समय में समाज बंधुओं की रक्षा करना तथा उन्हें सहयोग राशि समाज से प्रदान करना।
  • समाज से जुड़ी विविध सामाजिक समस्याओं को कानूनी तौर पर समझना और समाज के बंधुओं को सामाजिक न्याय दिलाना ।
  • समाज का शैक्षणिक विकास हो और शैक्षणिक स्तर बढे इसके लिए समाज द्वारा विविध शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण करना ।
  • महिला सशक्तिकरण विकास को वेग देना तथा उनके विकास लिए विविध शिविरों का आयोजन करना।
  • स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक विकास के लिए मेडिकल चेकअप, हॉस्पिटल, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना।
  • युवाओं के लिए रोजगार का अवसर प्रदान कराना।
  • सामूहिक विवाह का आयोजित करना तथा इंटरनेट से वैवाहिक जानकारी प्रदान करना ।
  • व्यसन मुक्त समाज व परिवार का निर्माण करना।
  • पर्यावरण के विकास तथा बच्चों के लिए विद परियोजना द्वारा लोगों में जागृति लाना।